नीमच। ग्रुप केंद्र नीमच के तत्वावधान में मध्य प्रदेश सेक्टर के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन बटालियनों एवं ग्रुप केंद्र की टीमों के मध्य “लॉन टेनिस प्रतियोगिता-2025” का आयोजन 11 से 13 अगस्त तक ग्रुप केंद्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, नीमच में किया गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में एकल, युगल एवं वेटरन्स वर्ग में मुकाबले खेले गए। रोमांचक फाइनल मुकाबले में एकल वर्ग का खिताब जयन पी. सैमुअल (द्वितीय कमान अधिकारी, 41 बटालियन) ने धमेन्द्र कुमार यादव (उप कमांडेंट, 4 सिग्नल बटालियन) को हराकर जीता।
ओपन युगल वर्ग में ग्रुप केंद्र नीमच के डीआईजी श्री सुरेन्द्र कुमार और श्री जयन पी. सैमुअल की जोड़ी ने प्रतिद्वंदी टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वहीं, वेटरन्स एकल वर्ग में भी श्री जयन पी. सैमुअल विजेता रहे। विजेता अधिकारी एवं टीमें आगामी सेक्टर स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने उम्दा खेल कौशल और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।