सिवनी। 124 एमपी बटालियन एनसीसी कैडेट कॉर्पाेरल जतिन बंदेवार ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने वॉक टू द मॉन्यूमेंट्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
यह प्रतियोगिता माय गवर्नमेंट प्लेटफॉर्म पर 1 जून से 31 जुलाई तक आयोजित की गई। इसमें प्रतिभागियों को स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों पर जाकर 60 सेकेंड की रील बनानी थी।
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक स्थलों से जोड़ना था। साथ ही डिजिटल माध्यम से देशभक्ति की भावना का प्रसार करना था।
राष्ट्रीय स्तर की चयन समिति ने सैकड़ों प्रविष्टियों में से जतिन की रील को सर्वश्रेष्ठ चुना। इस उपलब्धि के लिए उन्हें स्वतंत्रता दिवस पास से सम्मानित किया जाएगा।
वे दिल्ली के लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।