सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में अदानी को भूमिगत कोयला खदान की स्वीकृति मिल गई है। पर्यावरण को लेकर हुई लोक सुनवाई सफल रहीं। ग्रामीमों ने कंपनी के परियोजना के पक्ष में खुलकर समर्थन किया। माइनिंग के लिए 2022 में बोली लगी थी। भूमिगत खदान के लिए 34 हेक्टेयर राजस्व भूमि की जरूरत है। 4 गांवों के 1130 हेक्टेयर क्षेत्र में विस्तृत है। पर्यावरण के सभी पहलुओं का अध्ययन करने के बाद स्वीकृति दी गई है। यह परियोजना 33 वर्षों तक चलेगी। हर साल 30 लाख टन कोयले का उत्पादन होगा।
सिंगरौली जिले के बरगवां तहसील अंतर्गत प्रस्तावित गोंड़बहेरा उज्जैनी ईस्ट कोयला खदान के लिए मंगलवार को मझौली गांव में पर्यावरणीय मंजूरी के लिए आयोजित लोक सुनवाई सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम में भूमिगत खदान से प्रभावित होने वाले सभी चार गांवों के लगभग 2000 स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। जिन्होंने प्रोजेक्ट का खुलकर समर्थन किया। जिला के संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार पांडेय और मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंगरौली के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा की उपस्थिति में जनसुनवाई सम्पन्न हुई।
पर्यावरणीय उपायों के बारे में दी जानकारी
इस दौरान सरकार के प्रतिनिधियों ने स्थानीय जनता की समस्याओं और सुझावों को ध्यान से सुना। इस प्रोजेक्ट के आसपास के गांवों के लोगों ने पर्यावरण पर होने वाली संभावित अवसरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के सामाजिक और आर्थिक विकास के बारे में अपने विचार रखे। महान एनर्जेन लिमिटेड की तरफ से कई अधिकारियों की मौजूदगी रहीं। जिन्होंने परियोजना के लिए उठाये जाने वाले पर्यावरणीय उपायों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
इन चार गांवों में 1130 हेक्टेयर क्षेत्र में विस्तृत
गोंड़बहेरा उज्जैनी ईस्ट भूमिगत कोयला परियोजना, भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के कमर्शियल माइनिंग के तहत 2022 में स्पर्धात्मक बोली के द्वारा महान एनर्जेन लिमिटेड को मिला है। यह एक भूमिगत कोयला खदान है जो जिले के बरगवां तहसील अंतर्गत चार गांवों मझौली, उज्जैनी, पचौर और कुंदा के 1130 हेक्टेयर क्षेत्र में विस्तृत है। भूमिगत खदान होने के कारण गोंड़बहेरा उज्जैनी ईस्ट परियोजना के संचालन के लिए सिर्फ 34 हेक्टेयर राजस्व भूमि की जरुरत होगी। ऊर्जा क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय निर्धारित मानकों के आधार पर वायु गुणवत्ता, जल गुणवत्ता, जल संसाधन, ध्वनि स्तर, भूमि पर्यावरण, मृदा की गुणवत्ता के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन किया गया और पाया कि सभी निर्धारित मानकों के सीमा के अनुरूप हैं और समुचित पर्यावरणीय प्रबंधन योजना का प्रावधान भी रखा गया है।
33 साल चलेगी परियोजना, 30 लाख टन कोयला उत्पादन
यह परियोजना 33 वर्षों तक चलेगी, जिसमें प्रति वर्ष 30 लाख टन कोयला उत्पादन के लिए आधुनिक तकनीक से भूमिगत उत्खनन किया जाएगा। इस खनन परियोजना के संचालन के दौरान भारी मात्रा में रोजगार का सृजन होगा, जिसके परिणाम स्वरूप यहां के लोगों के आय में वृद्धि से जीवन स्तर बेहतर होगा। इस परियोजना से मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। महान एनर्जेन लिमिटेड ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था के लिए विस्तार से योजना बनायी है।
ग्रामीणों ने कही ये बात
पचौर ग्राम के रहने वाले उपेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि “अंडरग्राउंड माइनिंग से प्रदूषण नहीं के बराबर होगा। साथ ही इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द चालू होना चाहिए ताकि इस क्षेत्र का विकास हो सके।” जबकि उज्जैनी गांव के अनिल कुमार जायसवाल का कहना है कि “इस प्रोजेक्ट के आने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और सामाजिक विकास होगा।” वहीं पचौर गांव की रहने वाली बसन्ती रावत इस बात से काफी खुश हैं कि “इस भूमिगत कोयला खदान के शुरू होने से बच्चों के साथ-साथ स्थानीय महिलाओं का भी कल्याण होगा जिससे स्थानीय लोग ज्यादा खुशहाल होंगे।