गरोठ। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गरोठ के बोलिया नगर में सैनिकों के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक अंतिम सोनी को पुष्पमाला पहनाकर एवं प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य संगीता देवी, अरुण मनीष पाटीदार, ग्राम पंचायत बोलिया की सरपंच चौनकुंवर मांगीलाल पाटीदार, पदाधिकारी, स्कूली बच्चे और शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
आयोजकों ने बताया कि ऐसे आयोजन न केवल सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना को भी प्रबल करते हैं।