शाजापुर। करणी सेना परिवार ने जिला मुख्यालय शाजापुर पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर और विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह झाला तथा प्रदेश सचिव अजीत सिंह खड़ी डोडिया उपस्थित रहे।
यात्रा का शुभारंभ टंकी चौराहा स्थित पुरानी सब्जी मंडी से हुआ, जो एबी रोड बस स्टैंड, नई सड़क, बड़ा चौक, छोटा चौक, सोमवारिया, कुम्हारवाड़ा, महूपुरा रपट, महूपुरा चौराहा और गायत्री मंदिर होते हुए महाराणा प्रताप चौराहे पर पहुंची। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इसके बाद टंकी चौराहा सब्जी मंडी में आमसभा आयोजित हुई, जिसमें करणी सेना परिवार के नव-नियुक्त शाजापुर जिला अध्यक्ष सोनू बना सापखेड़ा और जिला संयोजक भीम सिंह बना डूंगरगांव के कार्यालय का शुभारंभ किया गया। साथ ही बस स्टैंड स्थित मां करणी मेडिकल का भी उद्घाटन हुआ।
यात्रा में हजारों करणी सैनिकों और सर्व समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष सोनू बना ने सभी का आभार व्यक्त किया।