चीताखेड़ा। हारे का सहारा बाबा खाटू नरेश के दिव्य दर्शन और क्षेत्र में भरपूर वर्षा एवं सुख-समृद्धि की कामना को लेकर बुधवार सुबह 7.30 बजे माली मोहल्ले स्थित शिव मंदिर से खाटू श्याम के श्रद्धालुओं का एक जत्था 10 दिवसीय पैदल यात्रा पर रवाना हुआ।
करीब 600 किलोमीटर की इस यात्रा में श्रद्धालु माली मोहल्ले से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए बस स्टैंड पहुंचे, जहां सरपंच प्रतिनिधि मनसुख जैन ने दुपट्टा ओढ़ाकर और फूल मालाओं से स्वागत किया।
यात्रा मार्ग में जगह-जगह ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं का तिलक लगाकर, माला पहनाकर और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। श्रद्धालु “हारे का सहारा खाटू श्याम” के जयकारों के साथ अलौकिक दरबार की ओर अग्रसर हुए।