मनासा। गांव जालीनेर के रामसिंह गुर्जर, इंदर सिंह, समरथ गुर्जर के पौत्र व सत्यनारायण (विष्णुसिंह) गुर्जर के पुत्र का आज दिनांक 13/08/25 को निधन हो गया, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 13/08/2025 को निज निवास से निकाली गई। शवयात्रा में शामिल गांव के गणमान्य नागरिकों को दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उक्त जानकारी पत्रकार बद्रीलाल गुर्जर ने दी।
शोकाकुल- समस्त गुर्जर परिवार