चित्तौड़गढ़। राजस्थान भील विकास समिति एवं भील समाज युवा मोर्चा सुधार समिति, चित्तौड़गढ़ के सान्निध्य में सोमवार 11 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया।
जानकारी देते हुए मोहनलाल भील जलकी ने बताया कि सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में समस्त भील समाजजनों द्वारा गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते, झूमते व नारे बाजी करते हुए गोपालनगर से एक शोभायात्रा निकाली गई जो सेमलपुरा परमेश्वर महादेव पर सम्पन्न हुई जहाँ महासभा का आयोजन हुआ। महासभा में मुख्य अतिथि विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या थे। अध्यक्षता राजस्थान भील विकास समिति के जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल भील व भील समाज युवा मोर्चा सुधार समिति के जिलाध्यक्ष नारायणलाल भील ने की। महासभा बतौर विशिष्ठ अतिथि मोहनलाल जलकी, गौरी शंकर कश्मोर, पुष्कर भील, रतन भील पहुँना, प्रकाश भील, मेघराज भील, उदयराम भील, शांतिलाल भील, देवीलाल भील, परथुलाल भील, काना भील, कालुराम भील, मांगीलाल भील, चंदू भील, केसुराम भील, भेरूलाल भील मौजूद रहे।
महासभा को संबोधित करते हुए विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने भील समाज नवगठित कार्यकारिणी के कामों की सराहना करते हुए समाज में व्याप्त कुरूतियों को छोड़ बालक-बालिकाओं की शिक्षा पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण पर 6 लाख की घोषणा की साथ ही जिला मुख्यालय पर भील समाज के छात्रावास के लिए जमीन दिलाने का भी भरोसा दिलाया और समय समय पर समाज को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस दौरान नारायणलाल खरड़ी बावड़ी, छोटू भील, नारायणलाल भील, रमेश भील, घीसूलाल घटियावली का खेड़ा, नारायणलाल, शंभूलाल, उदयलाल, उदयलाल बड़ीखेड़ा, राजू, कमलेश रिठोला, किशनलाल, रतनलाल, शिवलाल राजपूरिया सहित कई भील समाजजन उपस्थित रहे।