मंदसौर। नगर में श्रावण मास के पावन अवसर पर सनातन धर्म संस्कृति के अंतर्गत लोक पर्व बुजरिया उत्सव हर्षाेल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। यह पर्व प्रकृति, अन्न, वर्षा एवं देवी-देवताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है। आयोजन पूज्य गुरु अनीता दीदी (मंगला मुखी किन्नर समाज, मंदसौर) के सानिध्य में हो रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों से मंगला मुखी किन्नर समाज के गुरु एवं शिष्य शामिल हुए हैं।
शोभायात्रा का शुभारंभ नगर के प्रमुख शुक्ला चौक से हुआ, जो ढोल-नगाड़ों, साथ नगर के मुख्य मार्गों से गुजर रही है। यात्रा का जगह-जगह सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों द्वारा पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया जा रहा है, जिससे पूरे नगर का वातावरण भक्तिमय हो उठा है।
शोभायात्रा भगवान पशुपतिनाथ मंदिर और शिवना नदी तट पर पहुंचेगी, जहां पर पारंपरिक रीति से बुजरिया का विसर्जन कर देवताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करेंगे।
बुजरिया उत्सव केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक ही नहीं, बल्कि यह सामाजिक एकता, सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है। मंदसौर में इस अवसर पर पूरे नगर में उल्लास, भक्ति और भाईचारे का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।