अशोकनगर। जिले के मुंगावली तहसील में आज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह तिरंगा यात्रा बहादुरपुर रोड स्थित जेल तालाब से स्टेशन रोड स्थित गणेश शंकर चौराहे तक निकाली गई। जिसमें पूर्व मंत्री एवं मुंगावली विधायक बृजेंद्र यादव सहित नगर के जनप्रतिनिधि समस्त वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी ओर पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।
तिरंगा यात्रा के दौरान नगर के समस्त स्कूलों के बच्चों ने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया तो वही मौसम को देखते हुए प्रशासन की ओर से एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली जिसमें भारी तेज बारिश के दौरान तिरंगा यात्रा में स्कूली बच्चों को जेल तालाब बहादुरपुर रोड से मुंगावली नगर की प्रमुख रोड से भ्रमण करते हुए बस स्टैंड चौराहा नया बाजार पोस्ट ऑफिस चौराहा पुराना थाना स्टेशन रोड होते हुए गणेश शंकर विद्यार्थी चौराहे तक तिरंगा यात्रा में ले जाया गया।
इस दौरान काफी भारी बारिश हो रही थी ओर इसी भारी बारिश के दौरान सभी स्कूली बच्चों को तिरंगा यात्रा में ले जाया गया तो वही यह प्रशासन की एक बहुत बड़ी लापरवाही सामने आ रही है कि स्कूली बच्चों को बरसते पानी में तिरंगा यात्रा में ले जाया गया इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे बारिश के पानी में भीगते हुए गणेश शंकर चौराहे तक गए इसके बाद फिर भीगते हुए स्कूल वापस आए।
तो वही तिरंगा यात्रा निकलने के दौरान नगर में सभी नगर वासियों ने इसकी आलोचना की और कहा कि प्रशासन को समय से तिरंगा यात्रा निकालना थी या फिर बारिश रुकने का इंतजार करना चाहिए था इतनी तेज बारिश में बच्चों को तिरंगा यात्रा में नहीं ले जाना चाहिए था। क्योंकि बच्चों के भीगने से उनके स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है और वह बीमार भी हो सकते हैं।
तिरंगा यात्रा के बाद भीगते हुए बच्चे स्कूल पहुंचे। तो वही पीएम श्री कन्या शाला की बच्चियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्राचार्य द्वारा बच्चियों की छुट्टी कर दी गई । इसके अलावा कई अन्य स्कूलों ने भी अपने स्कूल के बच्चों की छुट्टी कर उन्हें घर भेज दिया।