नीमच। स्वतंत्रता दिवस पर ‘‘हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता’’ अभियान के तहत जिलेभर में पुलिस द्वारा जनजागरूकता के लिए भव्य तिरंगा यात्राएं निकाली गईं। 11 से 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य हर घर पर तिरंगा फहराने, देशभक्ति की भावना जगाने और स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करना है।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश पर 13 अगस्त को कुकड़ेश्वर, मनासा, रतनगढ़, रामपुरा, डीकेन और जाट में तिरंगा वाहन रैलियां आयोजित हुईं। रैलियों में राष्ट्रीय ध्वज की शान के साथ देशभक्ति गीतों से माहौल गूंज उठा। पुलिसकर्मियों ने नागरिकों से आह्वान किया कि स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं और स्वच्छता अभियान में सक्रिय भाग लें।