जीरन। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद जीरन द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष रामकरण सवारियां, उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरे एवं पार्षदगण मौजूद रहे।
देशभक्ति गीतों के साथ नगर परिषद के वाहन अग्रिम पंक्ति में चल रहे थे। यात्रा का शुभारंभ परिषद कार्यालय से हुआ, जो नयाबास स्टेड, प्रतापगढ़ दरवाजा, सरदार पटेल चौराहा, बस स्टैंड, गणपति चौराहा, गांधी नगर, चिताखेड़ा दरवाजा और पिपलचौक से होते हुए परिषद डोम पर सम्पन्न हुई।
समापन पर तिरंगा सम्मान हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पार्षदगण, नगर परिषद एवं शासकीय कार्यालयों के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।