चित्तौड़गढ़। जिला अभिभाषक संस्थान चितौडगढ के वेलफेयर फंड समिति के सदस्यों की आमसभा संस्थान के अध्यक्ष एस.पी. सिंह राठौड की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें संस्थान द्वारा नई सदस्यता शुल्क, सदस्यों की उम्र का निर्धारण, गम्भीर बीमारी व निधन पर सहयोग राशि, वार्षिक सदस्यता शुल्क आदि पूर्व में प्रस्तावित महत्वपुर्ण प्रस्तावों का सर्वसम्मति से अनुमोदन कर पारित किये गये।
इस दौरान सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अधिवक्ता के निधन पर 5 लाख रुपये वेलफेयर फंड राशि में से संस्थान द्वारा दिया जाने, कोई भी अधिवक्ता जिन्हांने अपनी 60 वर्ष की उम्र पूरी कर ली और वह स्वैच्छिक पेंशन स्कीम के तहत बार काउंसिल ऑफ राजस्थान में सनद सरेण्डर का प्रमाण पत्र लाकर संस्थान को प्रस्तुत करता है तो उस समय देय सहयोग राशि का 50 प्रतिशत राशि दिये जाने का प्रस्ताव पास हुआ। वर्तमान में उक्त पेंशन स्कीम के तहत 2 लाख 50 हजार रुपये देना तय किया। इसके साथ अन्य सभी प्रस्ताव पारित किये गये।
इस दौरान वेलफेयर फंड के सचिव महेन्द्र सिंह मेडतिया, कोषाध्यक्ष मुबारिक हुसैन, सचिव नरेन्द्र योगी, कोषाध्यक्ष संदीप सेठिया, पुस्तकाल प्रभारी शुभम सुखवाल, सहसचिव हिमांशु कीर, पूर्वबार अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, प्रदीप काबरा, सावन श्रीमाली, शैलेन्द्र सिंह राव, वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीलाल पोखरना, महेन्द्रपाल सिंह अरोडा, चम्पालाल जाट, बंसीलाल गर्ग, रामेश्वर लाल तौतला, नरेश शर्मा, सुनील सुखवाल, योगेश दशोरा, प्रकाश शर्मा, महिपाल सिंह, योगेश शर्मा, मालम सिंह पंवार आदि कई अधिवक्तागणों ने उपस्थित होकर उक्त सभी प्रस्तावों के संबंध में अपने-अपने मत प्रस्तुत कर प्रस्तावों का अनुमोदन करवाया।