चित्तौड़गढ़। पारसोली थाने के दो साल पहले के मादक पदार्थों की तस्करी में वांछित 10 हजार रुपये के ईनामी बदमाश नारायण कुमावत को बस्सी थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपी पारसोली थाने का एचएस होकर मार्च 2023 से फरार चल रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मार्च 2023 में पारसोली थाना पुलिस ने राजपुरा गांव से एक बाड़े से साढ़े छः किलो अवैध अफीम जब्त की थी। जिसमें बाड़े का मालिक नारायणलाल पुत्र खेमराज कुमावत फरार हो गया था। जिसकी पुलिस द्वारा काफी तलाश की गई। एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी ग्रामीण चितौडगढ़ शिव प्रकाश जी टेलर के सुपरविजन मे थानाधिकारी बस्सी मनीष वैष्णव पु. नि. के निर्देश पर हैड कानि. विक्रमसिह व कानि. मटूल द्वारा थाना पारसोली के एनडीपीएस एक्ट में वर्ष 2023 से फरार 10 हजार रूपये के ईनामी आरोपी 38 वर्षीय नारायणलाल पुत्र खेमराज कुमावत निवासी राजपुरा थाना पारसोली जिला चितौडगढ को गिरफतार किया गया है। आरोपी से विस्तृत अनुसंधान जारी है।