चीताखेड़ा। चीताखेड़ा में बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। 8 अगस्त को दिनदहाड़े श्मशान घाट स्थित काल भैरव मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाई।
इसके बाद 9-10 अगस्त की मध्यरात्रि को बदमाशों ने होटल मालिक मांगीलाल माली को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा और उन्हें अधमरा छोड़ दिया। घटना में बदमाश चांदी के आभूषण, नगदी और कुछ उपज की बोरियां लेकर फरार हो गए।
यहीं नहीं, 10-11 अगस्त की रात बदमाशों ने किसानों के खेतों में लगे विद्युत मोटरों की केबलें काटकर एक बार फिर पुलिस को ललकारा। कहावत है सौ दिन चोर के, एक दिन सिपाही का, लेकिन फिलहाल तो हालात ऐसे हैं कि पुलिस पर बदमाश भारी पड़ते नजर आ रहे हैं।