नीमच। स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अनुसूचित जाति समन्वय परिषद एवं अनुसूचित जाति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 15 अगस्त को अम्बेडकर सर्कल नीमच में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम दिनांक 15 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 8.45 बजे अम्बेडकर सर्कल, नीमच (म.प्र.) पर संपन्न होगा। इस दौरान विधायक दिलीपसिंह परिहार झंडावंदन करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में समंदर पटेल (वरिष्ठ नेता कांग्रेस), अनिल चौरसिया (जिलाध्यक्ष, जिला कांग्रेस, नीमच), सुरेन्द्र सेठी (वरिष्ठ पत्रकार), संतोष चौपड़ा (वरिष्ठ नेता भाजपा) मौजूद रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में हरित (पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा), रमेश कदम (वरिष्ठ समाजसेवी), प्ररूपयादेवी (जिला जनपद सदस्य), महेश विरवाल (जिलाध्यक्ष, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग, पूर्व पार्षद), राकेश (ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष), वृजेश मित्तल (जिला कांग्रेस संगठन मंत्री), महेन्द्र लोक्स (ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष), हरीश दुआ (वरिष्ठ कांग्रेस नेता), भानुप्रताप सिंह राठौड़ (जिलाध्यक्ष, युवा कांग्रेस नीमच), राजू सोलंकी (समाजसेवी), रोजी डिसिल्वा (पूर्व पार्षद), भानुमति अम्ब (समाजसेवी), वैभव अहीर (कांग्रेस युवा नेता), जावेद दुर्रानी (समाजसेवी), योगेश प्रजापति (नेता प्रतिपक्ष, नपा), इलियास कुरैशी (समाजसेवी), गजेन्द्र यादव (जिलाध्यक्ष, कांग्रेस सेवा दल), मनीष सोनकर (समाजसेवी) उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभु चंदेल (कार्यकारी जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, राष्ट्रीय महासचिव, अजा समन्वय परिषद) करेंगे। यादव महासभा सोशल ग्रुप, नीमच (म.प्र.) के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित पार्षद ज्योति विशाल यादव, दारासिंह यादव, अंजना सोनकर, रूपेन्द्र लोक्स, शशि कल्याणी, कविता लोक्स, दुगांशंकर भील ने आमजन से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।