खरगोन। जिले के कसरावद नगर परिषद द्वारा नगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नगर के नागरिकों, स्कूलों के छात्र-छात्राओं, प्रशासनिक अधिकारियों और सभी लोगों का सहयोग रहा।
तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य देशभक्ति की भावना को जागृत करना, हमारे वीर जवानों को सम्मान देना और शहीदों के बलिदान को याद करना था, जिन्होंने हमें स्वतंत्रता दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इसके साथ ही, इस यात्रा के माध्यम से नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश भी दिया गया कृ ताकि हमारा नगर हमेशा स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बना रहे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित इस तिरंगा यात्रा ने नगरवासियों में एक नया जोश और उत्साह भर दिया। यह आयोजन देशभक्ति, एकता और स्वच्छता के संदेश को एक साथ लेकर आया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती विमल राजेंद्र सिंह यादव, अनुविभागीय अधिकारी सत्येंद्र बेरवा, थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन, सीएमओ कमलेश गोल, जनपद सीईओ रीना किराड़, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह यादव, समस्त परिषद, कर्मचारीगण , नगर वासी, एवं पत्रकारगण मौजूद रहे।