नीमच। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2025 को सेना के शौर्य और सम्मान के प्रति समर्पित भव्य तिरंगा यात्रा एवं वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। तिरंगा उत्सव समिति नीमच द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा की शुरूआत सुबह 11 बजे लायन्स पार्क, चौराहा से होगी। यात्रा का समापन भारत माता को माल्यार्पण के पश्चात किया जाएगा। इस अवसर पर तिरंगा उत्सव समिति, नीमच ने सभी नागरिकों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने का अनुरोध किया है।