रतनगढ़। विश्व आदिवासी दिवस पर 13 अगस्त को रतनगढ़ में भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व आदिवासी नेता सुरेश तावड़ भील और नंदा जी भील ने किया।
शबरी माता आश्रम से मेला मैदान सामुदायिक भवन तक विशाल महारैली निकाली गई, जिसमें सिंगोली, झांतला, कांकरिया तलाई, देहपुर, ढागजर, रघुनाथपुरा, रतनगढ़, गुंजालियां सहित कई ग्रामों से बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। पुरुष, महिलाएं और युवा पारंपरिक वेशभूषा व आभूषण पहनकर, ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य करते हुए मुख्य मार्गों से गुजरे।
मेला मैदान सामुदायिक भवन में आयोजित जनसभा में समाज की शिक्षा, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण पर चर्चा हुई। इस अवसर पर शबरी सेवा समिति के नंदलाल भील ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भेरूलाल, चुन्नीलाल, फूलचंद, नारायण, मांगीलाल, मोहन, रोहित, संजय, राजकुमार, हरिराम, शंकरलाल, शिवराज, मुकेश सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।