नीमच। अत्यंत दुःख के साथ आप सभी को सूचित करना पड़ रहा है कि मनोहर लालजी के छोटे भाई, स्व केवल कुमार के पुत्र व अशोक के भतीजे व जयेश के बड़े भाई अजय कनौजिया (पिंटू) का आकस्मिक निधन दिनांक 12/08/25 को हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 13/08/2025 को सुबह 11 बजे निज निवास सिंधी कॉलोनी से मुक्तिधाम के लिए ले जाई जाएगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
फर्म- ग्रे व्हाइट ड्राई क्लीनर्स
सिंधी कॉलोनी अमृत कुंभ के पास
श्रीनाथ गारमेंट फव्वारा चौक नीमच