चित्तौड़गढ़। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति, और दुर्गा वाहिनी की चित्तौड़गढ़ इकाई ने आगामी ‘अखंड भारत संकल्प दिवस’ और ‘स्थापना दिवस’ की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक महावीर व्यायामशाला में शाम 6 बजे आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रांत गोरक्षा सह प्रमुख मनोज सोनी ने की।
बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में विभाग मंत्री विश्वनाथ टांक के साथ बजरंग दल विभाग संयोजक योगेश दशोरा, और जिला संयोजक मनोज साहू उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य चित्तौड़ नगर में 19 अगस्त को होने वाले विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस और अखंड भारत संकल्प दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना था। यह निर्णय लिया गया कि ये कार्यक्रम पूरे चित्तौड़गढ़ जिले के सभी प्रखंडों ग्राम समितियों में आयोजित किए जाएंगे।
नगर मंत्री अभिनंदन काबरा ने बताया कि इस बैठक में विभिन्न दायित्वों पर विचार-विमर्श किया गया और कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इस अवसर पर जिला सुरक्षा प्रमुख गोपाल छिपा, सह प्रमुख सागर व्यास, आशीष वैष्णव, अशोक चौहान, बबलेश शर्मा, जिला मिलन केंद्र सह प्रमुख हीरालाल भोई, जिला सह व्यायामशाला प्रमुख प्रकाश चौधरी, जिला गोरक्षा सह प्रमुख अशोक भोई, चंदेरिया खंड अध्यक्ष बलराम मूंदड़ा, ब्रजेश राठौड़, नगर उपाध्यक्ष विजय जागेटिया, नगर संपर्क प्रमुख प्रेम लड्ढा, नगर सह मंत्री सुमित हेडा, नगर सत्संग प्रमुख महावीर किर, नगर संयोजक पंकज जीनगर, सह संयोजक अमित मीणा, नगर सुरक्षा प्रमुख दिलीप जोशी, नगर गौ रक्षा प्रमुख दीपक वर्मा, अंकुर भाटी, विनोद पटवा, आकाश जैन, और महेंद्र भोई सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह बैठक में आगामी कार्यक्रमों में चित्तौड़ वासियों को सभी में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।