जावद। वार्ड क्रमांक 5 आदर्श स्कूल के पास मंगलवार रात लगभग 8 बजे एक गौमाता के बीमार होने की सूचना पर गौसेवकों की तत्परता से त्वरित इलाज संभव हो सका।
वार्ड निवासी एवं भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने प्रेस क्लब जावद तहसील अध्यक्ष एवं गौसेवक नारायण सोमानी को फोन पर स्थिति से अवगत कराया। सूचना मिलते ही पशु चिकित्सक रघुनंदन बागोरा, गौसेवक नारायण सोमानी और संदीप बाफना तत्काल मौके पर पहुंचे।
पशु चिकित्सक ने आवश्यक जांच कर इंजेक्शन लगाकर गौमाता का इलाज किया। स्थानीय निवासियों ने समय पर उपचार उपलब्ध कराने के लिए गौसेवकों और पशु चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया।