चीताखेड़ा। नीमच ज़िले के छोटे से गाँव चीताखेड़ा की किसान परिवार की बेटी विजयश्री माली ने यह साबित कर दिया है कि हिम्मत और मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है। ‘अतरंगी विशी’ नाम से मशहूर विजयश्री आज एक सफल यूट्यूबर हैं, जिनके यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं, जबकि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स उन्हें पसंद करते हैं।
सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के बाद अब विजयश्री ने एक और उपलब्धि हासिल की है। वह टीवी शो ‘इंडियाज़ बिगेस्ट फूडी’ में चयनित हुई हैं और मुंबई में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। गाँव लौटने पर मंडी समिति सदस्य राजेन्द्र सिंह तोमर, राजेश जैन, कालू सिंह जाट, भंवरलाल बसेर, दशरथ माली, अक्षय जैन, भगत मांगरिया, नागेश्वर जावरिया, मनसुख जैन, विकास प्रजापत, शहीद शाह सहित कई वरिष्ठ ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
बचपन से पढ़ाई में तेज़ विजयश्री ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर जयपुर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्य किया। लेकिन कोविड-19 के दौरान नौकरी छूट गई और जीवन में कठिन दौर आ गया। आर्थिक संकट और अनिश्चित भविष्य के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और ‘अतरंगी विशी’ नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया।
साधारण मोबाइल और कैमरे से शुरू हुआ यह सफ़र आसान नहीं था। धीमी इंटरनेट स्पीड, सीमित साधन और लोगों की आलोचनाओं के बीच उन्होंने मेहनत और रचनात्मकता से वीडियो बनाए। धीरे-धीरे उनके कंटेंट को पहचान मिली और वीडियो वायरल होने लगे। आज वह न केवल एक सफल यूट्यूबर हैं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर के रियलिटी शो में भी अपनी जगह बना चुकी हैं। आज विजयश्री लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। यह साबित करते हुए कि गाँव से उठी आवाज़, अगर सच्ची मेहनत और जुनून से भरी हो तो पूरे देश में गूंज सकती है।
इनका कहना है-
“गाँव की मिट्टी ने मुझे पहचान दी, मेरे मम्मी-पापा ने मेरा हौसला बढ़ाया। अब मैं उसी मिट्टी का नाम और ऊँचा करने का सपना देख रही हूँ।- विजयश्री, ‘अतरंगी विशी’