भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज अपने निवास पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर आमजन से इस अभियान में उत्साहपूर्वक सहभागिता करने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान हर भारतीय के गौरव और सम्मान का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में इस अभियान ने देशभक्ति का उत्साह चरम पर पहुंचा दिया है। डॉ. यादव ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़ें और अपने घरों पर गर्व के साथ तिरंगा फहराएं।