मुरैना। जिला मुख्यालय पर स्वंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है,जिसकी फायनल रिहर्सल आज बुधवार को टप्च् रोड स्थित पुलिस परेड मैदान पर कलेक्टर अंकित अस्थाना और एएसपी सुरेंद्र पाल सिंह डावर द्वारा निरीक्षण किया गया।फाइनल रिहर्सल पर कलेक्टर अंकित अस्थाना ने ध्वजारोहण कर,खुली जिप्सी में खड़े होकर परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद राष्ट्रगान, मध्यप्रदेश गान के बाद जवानों द्वारा हर्ष फायर किए गए। फाइनल रिहर्सल का मार्च पास्ट निकाला गया जिसका नेतृत्व आरआई रविकांत शुक्ला और सूबेदार हरेंद्र सिंह कर रहे थे। इसके बाद कलेक्टर द्वारा परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया गया।कार्यक्रम की इस अवसर पर एसडीएम, तहसीलदार, नगर निगम कमिश्नर, सहित स्वंत्रता दिवस की तैयारियों में जुटे सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
बता दें कि मुख्य समारोह 15 अगस्त को सुबह 9 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड पर किया जायेगा। जिसमें मुख्य अथिति जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान भी किया जायेगा।उसके बाद शहर के स्कूल के बच्चों द्वारा संस्कृत प्रस्तुति दी जाएगी।जिसके लिए गणतंत्र दिवस की मिनिट टू मिनट कार्यक्रम की सभी तैयारियों का कलेक्टर द्वारा अवलोकन किया गया।