बैतूल। मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का बड़ा बयान सामने आया हैं। वोट चोरी के आरोपों पर उन्होंने पलटवार किया है। हेमंत ने कहा कि लोगों ने जिस पार्टी को भी वोट दिया है इसका सम्मान करना चाहिए। न्यायालय और चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्थाएं हैं, इन पर हमला करना संविधान पर हमला करने जैसा है
दरअसल, बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल बैतूल दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए वोट चोरी के आरोपों पर रिएक्शन दिया। हेमंत ने कहा कि कांग्रेस को सोचने की जरूरत है कि उनके नेता राहुल गांधी ऐसी मानसिकता के साथ काम कर रहे हैं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी क्या और क्यों कर रहे ये देश का मामला नहीं उनके परिवार का मामला है।
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि न्यायालय और चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्थाएं हैं। इन पर कोई भी आरोप लगाना, इस देश के संविधान पर आरोप लगाना है, प्रजातंत्र पर हमला करना है। इस देश के लाखों करोड़ों ने जिस भी दल को वोट दिया हो, चाहे बीजेपी, कांग्रेस या कोई भी दल हो उसका सम्मान करना हर नेता, हर जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है। हेमंत ने कहा कि राहुल गांधी इस तरह का आरोप क्यों लगा रहे है, मेरे लिए और देश के लिए चिंता तो है ही, कांग्रेस के लिए भी चिंता का सवाल है कि उनका नेता इस तरह की मानसिकता का परिचय क्यों दे रहा हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए वोट चोरी के आरोप लगाए थे। राहुल ने कहा था कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने इन आरोपों पर विस्तार से वीडियो प्रजेंटेशन भी दिया था। राहुल गांधी के इस बयान के बाद देशभर में सियासत गरमाई हुई है।