बड़वानी। रात के अंधेरे में रोज की तरह कॉलोनियों में गश्त करते पुलिस जवान। पुलिस मोबाइल वाहन का तेज सायरन। और सुबह देखो तो फिर चोरी। लगता है चोर पुलिस के वाहन के निकलने का रास्ता देखते हैं और वाहन निकलते ही अपने कार्य को अंजाम दे देते हैं बता दे की सांवरिया रेसीडेंशी कॉलोनी में फिर चोरों ने यस कुमरावत के सूने मकान में हाथ साफ किया और एक मकान में बबजअ के शायरन की आवाज़ सुन कर भागे चोर।
हम आपको बता दे की सांवरिया रेसीडेंसी कॉलोनी में लगातार 3 दिनों में 6 सुने मकानों के टूटे ताले नगदी और जेवर ले उड़े चोर रह वासियों के जागते ही भागे घटना को अंजाम देने वाले चोर सीसी टीवी फुटेज में हुए कैद बता दे की आए दिन बड़वानी की कॉलोनी में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है यहां चोर पुलिस को चकमा देते हुए नजर आ रहे हैं और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं एक ही कॉलोनी में लगातार चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है इसे पहले भी रक्षाबंधन के दिन लाखो के ज़ेवर और रुपयों पर चोरो ने किया था हाथ साफ बता दे की बबजअ कैमरे के शायरन की आवाज़ सुन कर भागे घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुटी है।