नीमच। अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आ रहा है कि योगेश त्रिवेदी की धर्मपत्नी एवं रिदम एवं शानू की माता जी रिचा त्रिवेदी का आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी शव यात्रा मकान नंबर 328 स्कीम नंबर 34 से सांयकाल 5.00 बजे निवास स्थान से निकाली जाएगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल-
त्रिवेदी परिवार नीमच