मनासा। ज्योतिष पं. मांगीलाल व्यास की धर्मपत्नी, डा. यशवंत व्यास, पत्रकार संजय व्यास की माताजी मनसा देवी व्यास (60वर्ष) का निधन 13 अगस्त बुधवार को हो गया था, जिनकी अंतिम यात्रा गुरुवार को उनके निज निवास कमला नेहरू कालोनी से निकली। अंतिम यात्रा में रिश्तेदारों सहित नगर के सभी वर्ग के नागरिक सहित उनके पैतृक ग्राम अचलपुरा आदि गांवों के ग्रामीण शामिल हुए। मोक्ष धाम पर उनके पार्थिव शरीर को उनके पुत्र डॉ. यशवंत, संजय पत्रकार व पोत्रों सहित परिजनों ने मुखाग्नि देकर पवित्र अग्नि को समर्पित करते हुवे पंच तत्व में विलीन किया। मोक्षधाम पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नप अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी, मदनलाल झंवर, प्रेस क्लब के कैलाश सोड़ानी, रामप्रसाद कसेरा, श्याम सोनी, सत्यनारायण लक्षकार पार्षद, ओम रावत, ज्ञानेश सचिव सहित समाजजनों ने मनसा देवी व्यास को धार्मिक विचारों वाली सफल गृहिणी बतलाते हुए श्रद्धांजलि दी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार शब्बीर बोहरा ने दी।