नयागांव। 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नयागांव शाखा प्रबंधक, शाखा के प्रधान रोकड़िया के के बच्चानी, राहुल गौड़ ने बैंक के विभिन्न ग्राहकों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया। इस अवसर पर मंगला फिलिंग स्टेशन के संचालक सुशील चौधरी द्धारा सहारानी कार्य करने पर बैंक टीम का उपरने से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अभिषेक चौधरी भी उपस्थित थे।