अशोकनगर। मप्र जनअभियान परिषद विकासखण्ड मुंगावली की नगर विकास प्रस्फुटन समिति एवं ब्राइट कैरियर स्कूल मुंगावली द्वारा देश के माननीय मुख्यमंत्री जी के आव्हान पर शुरू किए गए। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान (राष्ट्रव्यापी अभियान) के तहत गुरुवार को सिद्धेश्वर मंदिर सरकारी बगीचा से तिरंगा यात्रा शुरू की गई जहां विभिन्न मार्गाे से होते हुए पुनः सिध्देश्वर मंदिर में समापन किया गया। जिसके पश्चात नगर विकास प्रस्फूटन समिति की अध्यक्ष कु पूजा लोधी द्वारा स्वच्छ सुजल गांव की शपथ दिलाई गई नगर विकासखंड समन्वयक सुखवती वर्मा जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं ब्राइट कैरियर स्कूल मुंगावली के शिक्षक अवधेश चौबे द्वारा स्कूल में सभी छात्रों को एवं स्कूल स्टाफ के माध्यम में भव्य रैली की व्यवस्था की एवं हस्ताक्षर अभियान के अन्तर्गत नगर विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य द्वारा चित्रकला, तिरंगा रंगोली जैसी अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई तिरंगा रैली में विकासखंड समन्यवक सुखबती वर्मा, ब्राइट कॅरियल स्कूल के प्राचार्य अवधेश चौबे नगर विकास प्रस्फुटन समिति की अध्यक्ष कु. पूजा लोधी सदस्य रश्मि विश्वकर्मा, नैन्सी करोसिया,संजीव अहिरवार आदि सहित ब्राइट कैरियर स्कूल का स्टाफ ओर छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।