रायसेन। गुरुवार को धाकड़ किरार क्षत्रीय समाज ने भगवान बलराम जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा निकाली। यात्रा सुबह पाटनदेव हनुमान मंदिर से शुरू हुई। यात्रा स्वामी विवेकानंद सागर रोड, पोस्ट ऑफिस के सामने से होते हुए सागर-भोपाल रोड की ओर निकली। रास्ते में समाज के लोगों ने फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया।
लहंगी और मयूर डांस ने खींचा ध्यान
शोभायात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं की टोलियों ने पारंपरिक लहंगी नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं, भोपाल से आए महारास परी म्यूजिकल ग्रुप ने खुले ट्रेल पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने राधा-कृष्ण लीला और मयूर नृत्य जैसी मनमोहक झांकियां पेश कीं, जिन्हें देखने के लिए मार्ग के दोनों ओर लोगों की भीड़ जुटी रही।
भगवान बलराम की प्रतिमा ने आकर्षण का केंद्र रही
भगवान बलराम की सजी हुई प्रतिमा और रथ ने सभी का ध्यान खींचा। रथ के साथ समाज के लोग भगवान बलराम के जयघोष कर रहे थे और युवा उत्साह से नृत्य कर रहे थे।
शोभायात्रा का समापन यशवंत नगर स्थित यशवंत गार्डन में हुआ, जहां धाकड़ किरार क्षत्रीय समाज की ओर से भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, परंपरा और भक्ति की भावना को बढ़ावा देना है।