चित्तौड़गढ़। गत वर्ष अक्टूबर माह में भादसोड़ा थाना क्षेत्र में बैंक व अन्य कंपनियों के वितरक द्वारा एकत्र किए गए नगद रुपयों की हाईवे पर डकैती करने के मामले में भादसोड़ा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी हुई राशि ढाई लाख रुपये बरामद कर एक बाईक को जब्त किया हैं। मामले में पहले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डेढ़ लाख रुपये बरामद कर घटना में प्रयुक्त कार को जब्त किया था।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गत वर्ष 2 अक्टूबर को रमेश चन्द्र पुत्र प्रभुलाल मेनारिया उम्र 41 साल निवासी नपानीया थाना भादसोडा से विभिन्न बैंक व कंपनियों से एकत्रित किये गए कलेक्शन के रुपयों को कार व मोटर साईकिल से आये कुछ बदमाशों में लूट लिया था। जिस पर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डेढ़ लाख रुपये बरामद कर एक कार को जब्त किया था। उसी घटना में वांछित आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
तलाशी के दौरान एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी भदेसर अनील शर्मा के सुपरविजन मे उक्त प्रकरण मे वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी भादसौड़ा महेद्र सिंह उ.नि. के नेतृत्व मे हैड कानि. सुरेन्द्र सिंह, कानि. विरेन्द्र सिंह, सुशील कुमार व रतन लाल द्वारा हाईवे लुट के प्रकरण मे वांछित आरोपी सलमान खा पुत्र अजीज खा उर्फ बुगदादा खा निवासी डुंगला थाना डुंगला जिला चित्तौडगढ को प्रोडेक्शन वारंट से एंव नरेश पुत्र कैलाशचन्द्र मेघवाल निवासी डुंगला थाना डुंगला जिला चित्तौडगढ को तकनिकी एंव साईबर सैल चित्तौडगढ की सहायता से लॉकेशन ट्रेश कर गिरफतार किया जाकर अनुसंधान किया गया। दोनो आरोपियों से डकैती की राशी 2,50,000 रूपये बरामद किये एंव घटना मे प्रयुक्त अपाची मोटर साईकिल जप्त की जाकर जांच के बाद आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। आरोपियों की गिरफ्तारी एंव बरामदगी मे कानि. रतन लाल व विरेन्द्र सिंह की सराहनीय भुमिका रही।