मंदसौर। कलेक्टर अदिति गर्ग ने बतया कि स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस राजीव गॉंधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, क्रिडा परिसर मंदसौर में आयोजित होगा। तय कार्यक्रम अनुसार प्रातः 08:58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। प्रात: 09:00 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का गायन होगा। प्रातः 09:05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। प्रात: 09:10 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर होगी। प्रात: 09:15 बजे परेड द्वारा मार्च पास्ट होगा। इसके पश्चात प्रातः 9:25 बजे मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन का संदेश प्रसारण होगा। प्रात: 09:55 बजे मुख्य अतिथि का बधाई संदेश वाचन होगा। प्रातः 10.10 बजे परेड का प्रस्थान एवं मुख्य अतिथि द्वारा कमाण्डर से परिचय प्राप्त किया जाएगा। प्रातः 10.15 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रातः 10:40 बजे पुरुस्कार वितरण होगा तथा प्रात: 11:00 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।