श्योपुर। जिले में खरीफ सीजन के बीच जिले में खाद वितरण की अव्यवस्था किसानों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। सुबह तड़के ही किसान वितरण केंद्रों पर पहुंचकर घंटों लंबी कतार में खड़े रहते हैं। जिला मुख्यालय पर सुबह 4-5 बजे से लाइन में लगने के बाद भी किसानों की बारी दोपहर बाद ही आती है।
किसानों का कहना है कि इतनी मशक्कत के बाद भी उन्हें उनकी जरूरत के मुताबिक खाद नहीं मिल पा रहा है। वितरण केंद्रों पर एक टोकन पर मात्र दस कट्टे ही दिए जा रहे हैं, जबकि फसल की जरूरत के हिसाब से कई किसानों को 25-30 कट्टों की जरूरत है। बार-बार केंद्र आने से उनका समय, श्रम और खेत का काम, सभी प्रभावित हो रहे हैं।
किसान बोले-सुबह से लाइन में खड़े हैं, लेकिन नंबर नहीं आया
गांव से आए किसान गजानंद शर्मा ने बताया, “सुबह से लाइन में खड़े हैं, लेकिन नंबर नहीं आया। इतनी मेहनत के बाद भी आधी जरूरत का ही खाद मिलेगा, बाकी के लिए फिर आना पड़ेगा।” किसान आशीष शर्मा ने कहा कि खाद की कमी से बोवनी और खेतों में खाद डालने का समय बिगड़ रहा है, जिससे उत्पादन पर असर पड़ेगा।
एक टोकन पर मिलने वाली मात्रा बढ़ाने की मांग
भीड़ और अव्यवस्था के कारण कई केंद्रों पर किसानों में नाराजगी देखी जा रही है। किसानों ने प्रशासन से पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराने और एक टोकन पर मिलने वाली मात्रा बढ़ाने की मांग की है, ताकि उन्हें बार-बार लाइन में न लगना पड़े।
डीएमओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि आज 500 टोकन बांटे गए हैं। अगर खाद बचता है तो अन्य किसानों को भी लाइन लगाकर वितरण किया जाएगा। उन्होंने किसानों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।