खरगोन। देश की आजादी का 79 वां स्वतंत्रता दिवस समूचे जिले में हर्षाेल्लास और उत्साह. उमंग के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह डीआरपी लाईन मैदान पर होगा, जहां 9 बजे ध्वजारोहण ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी लेकर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेेंगे।
स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले याने गुरुवार को शहर में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। एसडीएम कार्यालय से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय तक हुई इस दौड़ में शासकीय/ अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों, शिक्षक/ शिक्षिकाओं सहित अधिकारियो/ कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।