विदिशा। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 179 बुजुर्ग तीर्थयात्री बुधवार को स्पेशल भारत गौरव ट्रेन से काशी, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा पर निकले। कम्प्यूटर रेंडमाइजेशन पद्धति से चयनित यात्रियों को विदिशा रेलवे स्टेशन पर टिकट और परिचय पत्र दिए गए।
यात्रियों की सुरक्षा और देखरेख के लिए चार अनुरक्षक भी साथ भेजे गए हैं। ट्रेन के आते ही सबसे पहले महिला तीर्थयात्रियों को सम्मानपूर्वक बोगियों में बैठाया गया। अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर ने बोगी क्रमांक 9, 10 और 11 में जाकर यात्रियों से बातचीत की। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी को सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
18 अगस्त को विदिशा वापस लौटेंगे यात्री
रुसल्ली, राजपुर और कानीखेड़ी जैसे गांवों से आए यात्रियों ने कहा कि यह योजना गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हुई है। 74 वर्षीय मथुरा प्रसाद नाथ और उनकी पत्नी बसंती बाई नाथ पहली बार काशी और अयोध्या के दर्शन करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिना किसी खर्च के तीर्थ यात्रा कर पाना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है। यात्री 18 अगस्त को विदिशा वापस लौटेंगे।