पिपलियामंडी। बुधवार को राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने पिपलियामंडी स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल न केवल क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।
निरीक्षण के दौरान ट्रेंचिंग ग्राउंड में साफ-सफाई, पौधारोपण, हरियाली एवं सजावट के कार्य देखकर दोनों नेताओं ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यहां जिस तरह से स्वच्छता और सौंदर्यीकरण का कार्य हो रहा है, वह अन्य स्थानों के लिए प्रेरणादायक है।
इस अवसर पर ‘एक वृक्ष माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। सांसद गुर्जर ने स्वयं पौधा रोपित कर लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ट्रेंचिंग ग्राउंड का ऐसा स्वरूप पहले कभी नहीं देखा गया। सांसद एवं जिलाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को इस कार्य को निरंतर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और हरियाली केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।
इस मौके पर क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता को लेकर भी चर्चा की गई और आमजन से अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया गया।