चित्तौड़गढ़। राज्य के चित्तौड़गढ़ स्थित सैनिक स्कूल में बुधवार को अन्तर सदनीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया, उप प्राचार्या लेफ्टिनेंट कर्नल पारूल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर सी श्रीकुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया थे। स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
स्कूल के जनसम्पर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल आठ सदनों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं से ग्यारहवीं के छात्रों ने भाग लिया। सेमी फाइनल मुकाबलों में प्रताप हाउस ने कुम्भा हाउस को एवम सांगा हाउस ने जयमल हाउस कों हराया। फाइनल मुकाबला सांगा हाउस एवं प्रताप हाउस के बीच हुआ, जिसमें प्रताप हाउस ने सांगा हाउस को हराया। प्रतियोगिता में बेस्ट वॉलीबॉल प्लेयर जयमल हाउस का कैडेट मननय चौधरी रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल जसरोटिया ने कैडेट्स से कहा कि वॉलीबॉल एक ऐसा खेल है जो न केवल शारीरिक रूप से हमें मजबूत बनाता है, बल्कि मानसिक रूप से भी हमें सजग और सतर्क रहने की शिक्षा देता है। इस खेल में टीम वर्क का महत्व सबसे ज्यादा होता है। जब हम एक टीम के रूप में खेलते हैं, तो हमें यह सीखने को मिलता है कि कैसे एक-दूसरे का सहयोग करें, कैसे मुश्किल परिस्थितियों का सामना करें। प्रतियोगिता के संयोजक अमित कुमार झा थे। रेफरी का कार्य सीएचएम मुनबुल नरजरी एवं पीटीआई हवलदार एम नवीन कुमार ने किया। विजेता हाउस को मुख्य अतिथि ने ट्राफी प्रदान की एवं बधाई दी।