मंदसौर। जिले के यूनिक क्रिकेट अकादमी के प्रतिभाशाली खिलाड़ी यश पाटीदार का चयन मध्यप्रदेश क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट अडानी मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग सिंधिया कप के लिए इंदौर पिंक पैंथर टीम में हुआ है। यह मंदसौर के लिए गौरव का क्षण है और जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए हर्ष का विषय भी।
यश पाटीदार ने अपने कठिन परिश्रम, अनुशासन, समर्पण और उत्कृष्ट खेल प्रतिभा के बल पर यह उपलब्धि अर्जित की है। यह सफलता न केवल उनके परिवार और कोच, बल्कि उन सभी के लिए गर्व का विषय है, जिन्होंने उनके क्रिकेट सफर में योगदान दिया।
यश की यह उपलब्धि जिले के उभरते हुए युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी जाती हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे निरंतर सफलता की नई ऊँचाइयों को छुएं और राष्ट्रीय स्तर पर मंदसौर का नाम रोशन करें।
उल्लेखनीय है कि अडानी एमपीसीएल सिंधिया कप का आयोजन ग्वालियर में किया जा रहा है और इसका सीधा प्रसारण जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर किया जा रहा है।