नीमच। नगर पालिका के तरण पुष्कर में आज एक दिवसीय जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता जिला तैराकी संघ के तत्वाधान में आयोजित की गई, जिसमें जिले भर से आए 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता को तीन आयु वर्ग में विभाजित किया गया। पहले ग्रुप में 2008, 2009 और 2010 में जन्मे प्रतिभागी,दूसरा ग्रुप में 2011 और 2012 में जन्मे प्रतिभागी और तीसरा ग्रुप में 2013 और 2014 में जन्मे प्रतिभागी शामिल किए गए।
जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि प्रतियोगिता में फ्रीस्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटरफ्लाई और रिले प्रकारों में मुकाबले आयोजित किए गए। उन्होंने नीमच नगरपालिका का प्रतियोगिता आयोजन में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर समाजसेवी संतोष चोपड़ा ने तैराकी संघ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नीमच में तैराकी को लेकर जो समर्पण दिखाया जा रहा है, वह सराहनीय है। उम्मीद है कि यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे। प्रतियोगिता में चयनित तैराक खंडवा में 1 से 5 जून तक आयोजित होने वाली 53वीं राज्य स्तरीय तैराकी चौंपियनशिप में नीमच का प्रतिनिधित्व करेंगे।