चित्तौड़गढ़। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर गांधीनगर बागलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बालाजी कुश्ती एवं जुड़ो प्रशिक्षण संस्थान की ओर से एक दिवसीय चित्तौड़गढ़ एवं उदयपुर जिले की पुरुष एवं महिला कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।
सचिव पहलवान कमलेश गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ राजस्थान कुश्ती संघ के पूर्व महासचिव एवं सत्यनारायण व्यायामशाला के संचालक गुरु भंवरसिंह चौहान, शंभू व्यायामशाला के उस्ताद रमेश बुनकर, बजरंग व्यायामशाला दुर्ग के उस्ताद मनोहर वैष्णव, झांझरिया बालाजी व्यायामशाला के उस्ताद घनश्याम लोठ, तिरूपति व्यायामशाला के उस्ताद उदयलाल कीर, बालाजी व्यायामशाला के संरक्षक विष्णु शर्मा एवं अध्यक्ष कैलाश आगाल सहित दशरथ सनाढ्य, बसंतीलाल पंचायेली, कुलदीप शर्मा, हनुमान शर्मा, रविकान्त रॉय, योगेश पाराशर, माँ भारती संस्थान के विजय माली, योगेन्द्रपाल सिंह, नाहर सिंह, अनिल मोड़, गुरु यतिजी महाराज, शिसेना जिला प्रमुख गोपाल वेद, जगदीश गंगवाल, मदन खटीक, पहलवान सचिन वैष्णव, रवि वैष्णव, पुष्कर गंगवाल, शांतिलाल जटिया, निलेश तेली, राजकुमार गांछा, मनोहर लौहार, दिनेश प्रजापत की उपस्थिति में हुआ।
उपस्थित समस्त व्यायामशालाओं के उस्ताद द्वारा हनुमान जी के समक्ष दीप प्रज्जलित कर महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किये गये। साथ ही सभी उस्तादों द्वारा अखाड़ा की पूजा अर्चना कर जयघोष करते हुए कुश्ती का शुभारम्भ कराया।