नीमच। शाजापुर के गांधी हॉल में 1 से 3 अगस्त 2025 तक आयोजित मध्यप्रदेश कराते चौंपियनशिप 2025 में नीमच जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 16 पदक अपने नाम किए। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मध्यप्रदेश एमेच्योर कराते एसोसिएशन द्वारा किया गया था, जिसमें प्रदेश के 28 जिलों के 400 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
नीमच जिला कराते एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी व कोच मीरा थापा तथा प्रशिक्षकों कृष्णा गोयल, जसप्रीत सिंह और संस्कार शर्मा के निर्देशन में नीमच के 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में काता एवं कुमिते विधाओं में मुकाबले हुए। थापा ने बताया कि नीमच के खिलाड़ियों ने कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।
इसके साथ ही प्रशिक्षक कृष्णा गोयल ने कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित काता व कुमिते जज परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले के लिए एक और उपलब्धि हासिल की है। इन उपलब्धियों पर राज्य कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वामित्र अवार्डी शिहान जयदेव शर्मा, सचिव सेंसई परितोष शर्मा (विक्रम एवं विश्वामित्र अवार्डी) तथा नीमच जिला कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा (गंगानगर), उपाध्यक्ष दीपक थापा, अशफाक अहमद, पवन कुमरावत सहित सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही, खिलाड़ियों के अभिभावकों ने प्रशिक्षकों का आभार जताया।
इन खिलाडियों ने जीते पदक-
अनंघा पिता डॉयोगेश धाकड, जिशा पिता रोहन कुमार गुप्ता, कृतिका, क्रिस्टल पिता दिनेश मालवीय, मनस्वीपिता मनीष पाटीदार, के राघव पिता के कुमार, मंत्रा पिता अंकित नाहटा, परिधीपिता प्रकाश परदेशी, दिव्यांश पिता विनोद कुमार, सक्षम पिता रोहित कुमार गुप्ता, प्रतिकपिता नरेन्द्र महावर।