मंदसौर। जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रपुरा गांव में मंगलवार को सांप के काटने से एक 17 वर्षीय किशोर दीपक नायक की मौत हो गई। मृतक घर का इकलौता बेटा था। परिजनों का आरोप है कि नारायणगढ़ के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं था, जिसके कारण समय पर इलाज नहीं मिल सका।
परिजनों के अनुसार, दीपक स्कूल से लौटने के बाद भैंस चराने खेत की ओर गया था। उसी दौरान उसे सांप ने डस लिया। घर लौटकर दीपक ने खुद ही परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिवार उसे सबसे पहले गांव के देवनारायण मंदिर ले गया, लेकिन कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी।
इसके बाद परिजन दीपक को नारायणगढ़ के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था। आनन-फानन में उसे मंदसौर जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अगर समय पर इलाज मिलता, तो शायद दीपक बच जाता-
दीपक के मित्र शाहिद ने बताया कि वे दोनों स्कूल से साथ लौटे थे। दीपक अकेला भैंस चराने गया था और वहीं उसे सांप ने काटा। शाहिद ने कहा अगर नारायणगढ़ अस्पताल में डॉक्टर होता, तो दीपक को समय पर इलाज मिल जाता और वह जीवित होता।
अस्पताल लाने से पहले ही हुई थी मौत- सिविल सर्जन
इस पूरे मामले में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. रावत ने बताया कि जब दीपक को जिला अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। फिलहाल पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया चल रही है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।