नीमच। मूलचंद मार्ग स्थित इमामबाड़े पर गुरूवार को मुस्लिम इंतजामिया कमेटी एवं पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था।
सुबह से ही बड़ी संख्या में मरीज शिविर स्थल पर पहुँचे। शिविर में नेत्र रोग, जनरल मेडिसिन, चर्म रोग, नाक-कान-गला, दंत, हड्डी रोग और वक्ष एवं श्वसन रोग जैसे विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सेवाएँ दीं। मरीजों की जाँच कर उन्हें समुचित परामर्श और निशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।
शिविर में जिन मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता थी, उनके ऑपरेशन भी निरूशुल्क करने की घोषणा पेसिफिक हॉस्पिटल द्वारा की गई।
कमेटी के सदस्यों ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति आर्थिक कारणों से इलाज से वंचित न रहे।