नीमच। अहीर समाज बघाना के वरिष्ठ सदस्य अशोक कुमार अहीर आरसी (पहलवान) रिटायर्ड रेलवे ड्रायवर की धर्मपत्नी, रमेश, शंकर की भाभी जी, हिमांशु, हर्षवर्धन (छोटु) , की माता जी, आदित्य, चंदन, चंचल की बडी मम्मी, भव्यांश की दादी जी राजरानी अहीर का निधन आज दिनांक 06/08/2025 को हो गया है, जिनकी शवयात्रा कल दिनांक 07/08/2025 को निज निवास अहीर सदन धनेरिया रोड बघाना से सुबह 9.30 बजे निकलेगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार महेंद्र अहीर ने दी।
शोकाकुल- अहीर रावत परिवार, बघाना
प्रतिष्ठान- मालवा पेंट्स धनेरिया रोड बघाना नीमच