सरवानिया महाराज। समता विद्यालय में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी छात्र संघ चुनाव का सफल आयोजन किया गया। पूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत संपन्न हुए इस चुनाव में समीक्षा पाटीदार ने अध्यक्ष पद पर विजय हासिल की, वहीं दिव्या राठौर उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुईं।
चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने हेतु विद्यालय संचालिका जैन एवं संस्कार शिक्षण सृजन समिति के अध्यक्ष हिम्मत सिंह जैन द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदान की प्रक्रिया, अधिकार एवं दायित्वों की जानकारी प्रदान की गई।
विद्यालय में मतदान पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न हुआ। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव संबंधी समस्त जानकारी विद्यालय निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश सोमानी द्वारा प्रदान की गई। विद्यालय परिवार ने नव-निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।