सेगांव। श्रावण मास की पुत्रदा एकादशी के अवसर पर नगर के जय श्री श्याम परिवार द्वारा सद्भावना निशान यात्रा खाटू श्याम मंदिर अंजड़ के लिए रवाना हुई। यात्रा का उद्देश्य गांव में सुख समृद्धि और खुशी व बाबा श्याम का मंदिर बने इस संकल्प के साथ अंजड नगर में स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर तक निशान पैदल यात्रा निकाली गई। जो नगर की प्रसिद्ध देवी श्री लालबाई फूलबाई माताजी मंदिर दर्शन कर शुरुआत की गई। यात्रा लगभग 45 किलोमीटर की थी। जिसमे श्यामप्रेमियो ने बाबा के भजन गुनगुनाते हुए शाम 8 बजे अंजड़ स्थित बाबा के दरबार पहुँची। निशान यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प माला व फलाहारी के साथ स्वागत किया गया।
जुलवानिया, राजपुर,अंजड़ में सैकड़ो श्यामप्रेमियो ने पुष्पवर्षा कर स्वल्पाहार कर स्वागत किया गया। खाटू श्याम मंदिर अंजड़ में मुकेश मित्तल मित्र मंडल व खाटू श्याम मंदिर समिति द्वारा निशान यात्रा का स्वागत करते हुए बाबा के दर्शन व पूजा के लिए विशेष व्यवस्था की गई। यात्रा में श्याम परिवार के 10 सदस्यों में सबसे छोटा श्यामभक्त 9 वर्षीय रूद्र जितेन्द्र धनगर यात्रा का प्रमुख केंद्र रहा नन्हा बालक 45 किलोमीटर की यात्रा पैदल तय कर बाबा के दरबार पहुचा था। साथ मे जितेंद्र धनगर, दीपक गोयल,अनिल बोर्डिया, दीपक गब्बू गुप्ता, दीपक गुप्ता, महेंद्र राठौर,सेवक राठौर पैदल निशान यात्रा लेकर खाटू श्याम मंदिर अंजड़ पहुंचे। यात्रा के सहयोगी भूरु गोयल, बंटी तिवारी,नारायण गुप्ता, लोकेंद्र गुप्ता, मुकेश गुप्ता, राकेश गुप्ता,महिला मंडल दीपा तिवारी, वन्दना दीपक गुप्ता, पिंकी गोयल, रूपा गोयल, अर्चना गुप्ता, सीमा गुप्ता, निशा गुप्ता रही।