चित्तौड़गढ़। श्रीनाथ आश्रम करवा खेड़ी के महंत सदगुरु बालयोगी प्रकाशनाथ महाराज के सानिध्य में नीमच जिले के मनासा शहर में गत दिवस भव्य प्रेम जल का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में आसपास व सुदूरस्थ क्षेत्र के गुरु भक्तों ने शामिल होकर गुरु प्रेमजल और आशीर्वाद का लाभ लिया। यह आयोजन मनासा की गुरु भक्त शांति बाई बारसाके द्वारा करवाया गया जिसमें बड़ी संख्या में संत - महात्मा सहित गुरु भक्त शामिल हुए। इससे पूर्व तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा का आयोजन भी किया गया।
मनासा में गुरु भक्त शांति बाई बारसाके द्वारा उनके पति स्व. रमेश चंद बारसाके की स्मृति में तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा आयोजन के साथ करवा खेड़ी ताल में सिद्ध योगी बाबा सदगुरु शंभू नाथ महाराज के सुशिष्य ,श्रीनाथ आश्रम के महंत बालयोगी प्रकाशनाथ महाराज के सानिध्य में प्रेम जल में गुरु भक्तों को सत्संग के साथ ही सद मार्ग की राह प्रशस्त की गई।
प्रारंभ में मनासा के गुरु भक्त बलवंतराव, राजेंद्र राव, सुरेश राव, धनराज प्रजापति, राजेंद्र कुमावत, देवीलाल प्रजापति, व नगजीराम प्रजापति आदि ने संतो व अतिथियों का स्वागत किया। समारोह का संचालन जयंत उपाध्याय शामगढ़ द्वारा किया गया।
इस मौके पर योगी ज्ञाननाथ, योगी संतोषनाथ, योगी राजनाथ, योगी बालक नाथ, योगी चेतन नाथ, योगी लालू नाथ, योगी रूपनाथ, योगी विश्वास नाथ, योगी दीपक नाथ, व योगिनी चेतन नाथ वीरीयाखेड़ी सहित अन्य संतों का भी आत्मीय स्वागत किया गया।
महंत योगी प्रकाश नाथ जी ने गुरु महिमा करते हुए सभी गुरु भक्तों को सद्मार्ग पर चलते हुए सांसारिक दायित्व का निर्वाह करने का समसामयिक संदेश दिया।
आपने कहा कि सांसारिक जीवन में अपने कर्म और दायित्व का निर्वहन सत्य मार्ग पर चलते हुए करना और स्व के साथ परमार्थ भाव से आत्मा का कल्याण करके आत्मा को परमात्मा स्वरुप की ओर ले जाना ही मनुष्य जीवन की श्रेष्ठता व उपयोगिता है।