कंजार्डा। कुकड़ेश्वर सहस्त्र मुक्तेश्वर शिक्षण समिति मनासा के अंतर्गत संचालित सरस्वती शिशु मंदिर कंजार्डा में भाटखेड़ी संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समिति सदस्य मोतीलाल धाकड़, प्रधानाचार्य भाटखेड़ी राहुल उपाध्याय, प्रधानाचार्य कचौली अर्चना वेद तथा प्रधानाचार्य चौकड़ी लालूराम सालवी की उपस्थिति में किया गया।
प्रतियोगिताओं में सभी भैया-बहनों ने खेल भावना के साथ भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक पुरस्कार जीते। संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में कुश्ती, खो-खो, कबड्डी, हाईजंप, लॉन्गजंप, रंगोली, स्मरण शक्ति परीक्षण, गीत एवं गोला फेंक जैसी स्पर्धाएं आयोजित हुईं।
कबड्डी में कंजार्डा के खिलाड़ियों का दबदबा-
प्रतियोगिता में कबड्डी स्पर्धा सबसे आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें कंजार्डा के भैयाओं ने शानदार प्रदर्शन कर परचम लहराया।
समापन समारोह-
समापन समारोह जिला प्रमुख मनासा संतोष मेवाड़ा, सरपंच भूरालाल खाती, मोतीलाल धाकड़, अनिल मालवीय, जगदीश धाकड़ तथा संकुल प्रमुख घनश्याम मालवीय के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन भाटखेड़ी के प्रधानाचार्य ने किया।
बारिश के बीच हुए इस आयोजन में खेल प्रतियोगिताओं का उत्साह दोगुना रहा। समापन अवसर पर सभी भैया-बहनों और अतिथियों ने सहभोज का आनंद लिया।